Hi Friends,General Science is very important for all the competetive exams and minimum 2-3 question were asked from this portion.keeping this in mind We will provide you GS quiz for Haryana Competetive exams preparation.This Quiz will be beneficial for all competitive exams.
GS Quiz for Haryana Competitive Exams
1.मधुमक्खियों का प्रजनन एवं प्रबंधन कहलाता है?
उत्तर : एपीकल्चर
2. रक्त के थक्का बनने में सहायक विटामिन है ?
उत्तर : K
3. कैल्शियम एल्युमिनेट तथा कैल्सयम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है
उत्तर : सीमेंट
4. खट्टे फलों में होता है
उत्तर : साइट्रिक अम्ल
5. कार्य की इकाई है
उत्तर : जूल
6. क्लोरो-फ्लोरो कार्बन को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : फ्रेआॅन
7. एक मात्र अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है
उत्तर : एक्वा रेजिया
8. आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता माना जाता है
उत्तर : जॅान डॅाल्टन को
9. सेब को दाँतों से काटने के लिए किस प्रकार के दाँतों का उपयोग होता है
उत्तर : कृन्तक
10. कौन-से दो रंगों को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है
उत्तर : नारंगी और बैंगनी
11. RNA का अभिप्राय है
उत्तर : Ribo Nucleic Acid
12. लोलक का संचलन क्या कहलाता है?
उत्तर : दोलन गति
13. वायुमंडल में उपस्थित कुल गैसों का कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है ?
उत्तर : 78%
14. किसका प्रयोग चिकित्सक रोगियों की जांच में करते है
उत्तर : स्टेथोस्कोप
15. मलेरिया संबंधित है
उत्तर : ज्वर से
16. रक्त शर्करा स्तर को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है
उत्तर : इन्सुलिन
17. कैल्शियम हाइड्रॅाक्साइड का प्रयोग करके मोर्टार के प्लास्टर का निर्माण किया जाता इसे किस नाम से
जाना जाता है ?
उत्तर : चूना जल
18. प्रकाश संश्लेषण में सहायक, पत्तियों के हरे पदार्थ को क्या कहते है ?
उत्तर : क्लोरोफिल
19. पीतल हवा में किस गैस की उपस्थिति के कारण बदरंग हो जाता है ?
उत्तर : ऑक्सीजन
20. ‘बार’ किसकी इकाई है
उत्तर : वायुमंडलीय दाब
21. ठोस से सीधे वाष्प अवस्था में पदार्थ के रूपांतरण
को कहा जाता है
उत्तर : उदात्तीकरण
22. किसकी परत बनने के कारण चाँदी बदरंग हो जाता है
उत्तर : सल्फाइड परत
23. चेचक होने की वजह है
उत्तर : वायरस
24. प्रतिरोध की SI इकाई है
उत्तर : ओम
25. सबसे व्यस्त मानव अंग है
उत्तर : दिल
26. बेकरी में साधारण तथा उपयोग किये जाने वाला बेकिंग सोडा वास्तव में है
उत्तर : सोडियम बाइकार्बोनेट
27. आनुवंशिकता की इकाई है
उत्तर : जीन
So this all about the GS Quiz for Haryana Competitive Exams.We have tried our best to keep the content totally error free, however, if you come across any error in the document, please comment below and share your experience regarding our site. Subscribe us with your email id and like our facebook page to be updated with sscjunction.com. Thank You!